- पाइप लाइन सुधार कार्य का महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने किया निरीक्षण
- महापौर श्री अन्नू ने अधिकारियों को दिए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति सामान्य करने के निर्देश
आज भास्कर\जबलपुर। रमनगरा ट्रीटमेंट प्लांट से दो मेन पाइप लाइन गयी है, बार-बार विद्युत बंद होने से पाइप लाइन ऐयर लॉक होने के कारण बाजनामठ के पास राइजिंग मेन लाइन लीकेज हो गया एवं शाह नाला के पास चल रहे सड़क निर्माण के कार्य से पाइप लाइन लीकेज हो गयी, दोनो पाइप लाइनों का सुधार के लिए चल रहा कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने राइजिंग मेन लाइन के सुधार कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों एवं ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर महापौर श्री अन्नू ने बताया कि नागरिकों को सामान्य रूप से जलापूर्ति हो इसके लिए वे स्वयं सुधार कार्यो पर निगरानी रखे हुए हैं। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नागरिकों को टैंकर से भी जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में भी पेयजल की आपूर्ति बाधित हुई है वहां पर टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति कराई जा रही है। नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नगर निगम के जल विभाग के द्वारा स्वयं के संसाधनों के साथ-साथ अतिरिक्त टैंकर लगाकर भी नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है। महापौर श्री अन्नू ने आशा व्यक्त की है कि बाजनामठ एवं शाह नाला के समीप दोनों राइजिंग मेन लाइन के सुधार कार्य के लिए लिए गए शटडाउन के दौरान निर्धारित कार्य पूरी प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है एवं जल्द ही नागरिकों को पूर्व की तरह निर्बाध जलापूर्ति की जाएगी। आज निरीक्षण के अवसर पर जल विभाग के अधिकारी अनुराग पाठक आदि उपस्थित थे।