- कायाकल्प 2.0 के अंतर्गत
- 35 लाख रूपये की लागत से डामलीकरण सड़क निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
- गुणवत्ता से नहीं किया जायेगा कोई समझौता
आज भास्कर\जबलपुर। कायाकल्प 2.0 योजना अंतर्गत भंवरताल अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से ब्लूम चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर 35 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है, निर्माण कार्य को देखने और गुणवत्ता चेक करने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, एम.आई.सी. सदस्य एवं लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी राम सोनकर, पार्षद श्रीमती लवलीन आनंद के साथ निरीक्षण करने पहुॅंचे और अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी मौजूदगी में उच्च गुणवत्ता के साथ डामलीकरण सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कराएॅं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में निरंतर गति आ रही है, विकास कार्यो में कोई कमी नहीं होनी दी जायेगी। इस अवसर पर प्रणीत वर्मा, शिवा चौधरी, प्रदीप लुक्का, राजू पटेल, अंकित द्विवेदी, संजू अन्ना, सहायक यंत्री वीरेंद्र पांडे, आशीष पाटकर, उपयंत्री अंजली चौहान आदि उपस्थित रहे।