लक्ष्मीकांत मेमोरियल कप का चौथा मैच, लक्ष्मीकांत मेमोरियल स्कूल बनाम सेंट गैब्रियल स्कूल - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, May 1, 2025

लक्ष्मीकांत मेमोरियल कप का चौथा मैच, लक्ष्मीकांत मेमोरियल स्कूल बनाम सेंट गैब्रियल स्कूल




आज भास्कर\जबलपुर : संजीवनी नगर स्थित लाल मैदान में खेला गया जिसमें सेंट गैब्रियल स्कूल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया उन्होंने अपने 20 ओवरों में सारे विकेट खोकर मात्र 92 रन बनाए एवं 93 रनों का लक्ष्य पेश किया, जवाबी पारी खेलने उतरी लक्ष्मीकांत मेमोरियल स्कूल की टीम ने यह लक्ष्य 18 ओवर में पूरा कर लिया व अगले चरण में प्रवेश करा।

आजके मैच के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव (डायरेक्टर लक्ष्मीकांत मेमोरियल स्कूल) ने अभिभावकों संग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया, आज के मैच के दौरान हरिश परिहार (कोच संजीवनी क्रिकेट एकेडमी) एवं शुभ श्रीवास्तव (नायब कोच संजीवनी क्रिकेट एकेडमी) उपस्थित रहे एवं मैच शालीनता से संपूर्ण हुआ।

लक्ष्मीकांत मेमोरियल कप का अगला मैच वीटीआई स्कूल, नरसिंहपुर और जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मध्य खेला जाएगा।