निःशुल्क अस्थि एवं जोड़ रोग शिविर आयोजित - Aajbhaskar

खबरे

Monday, April 28, 2025

निःशुल्क अस्थि एवं जोड़ रोग शिविर आयोजित



आज भास्कर\जबलपुर। केयर हॉस्पिटल, उखरी चौक, जबलपुर में aaj निःशुल्क अस्थि एवं जोड़ रोग शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ सोनिया रंजीत सिंह पार्षद स्वामी विवेकानंद वार्ड ने दीप प्रज्वलित करके किया. इस शिविर में जबलपुर के ख्यातिलब्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतीक कुमार सिंह ने अपनी सेवाएं प्रदान की, शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर एवं बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की निःशुल्क जांचें की गयी । लगभग 150 मरीजों ने निःशुल्क शिविर में स्वास्थ्य लाभ लिया, शिविर को सफल बनाने में केयर हॉस्पिटल के समस्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।