
आज भास्कर\छिंदवाड़ा
- लगातार आगजनी की शिकायतें बढ़ती जा रही है वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिला छिंदवाड़ा के हर क्षेत्र में चाहे हम परासिया रेंज की बात करें
- या फिर लावा घोघरी या छिंदवाड़ा की अभी हाल ही में जिला छिंदवाड़ा की पोआमा पंचवटी में आग लगी थी
- रेंज अफसर लगे हुए हैं मौज उड़ाने में गर्मियों में छुट्टी मनाने में
- सबसे ज्यादा शिकायत गर्मी के मौसम में आती है जंगल में आग लगने की जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्र से लोग वन विभाग का सहयोग भी करते हैं
वन विभाग के रेंज अफसर सोए हुए हैं कुंभकर्णी नींद में
जिले के तामिया के जंगल सुलग रहे है। वन विभाग आराम की मुद्रा में नजर आ रहा है। जिस तरह की तस्वीरें हमारे पास आई है उससे साफ है कि यदि जल्दी ही इस दिशा में विभाग ने ठोस कदम न उठाए तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से तामिया के जंगल में आग देखने को मिल रही है। बहरहाल जंगलों में लगी आग से बेशकीमती वन संपदा के साथ साथ वन्य प्राणियों पर भी खतरा मंडराता नजर आने लगा है।कुछ दिनों से तामिया के वन क्षेत्र में आग सुलग रही है। धीरे धीरे ये आग आगे की ओर बढ रही है। हमारे पास जो तस्वीरें आई है उससे ये स्पष्ट हो रहा है कि आग से कुछ पेड़ जलकर खाक हो गए है। इन पेड़ों के आस पास बडी संख्या में दूसरे पेड़ लगे हुए है, यदि आग ने जोर पकड़ा तो इन पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से इस क्षेत्र में आग देखने को मिल रही है। हैरानी की बात ये है कि वन विभाग का अमला इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यही वजह है कि जलने वाले पेड़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि तामिया के वनों में कई जडी बूटियां और
बेशकीमती पेड़ लगे हुए है। यहां पर वन विभाग ने अमला भी दिया हुआ है बावजूद इसके वनों में आग लगना बडी लापरवाही को प्रदर्शित कर रहा है।
कहां है फायर लाइन
वन विभाग को प्रतिवर्ष वन क्षेत्रों में आग से पेड़ों को बचाने के लिए फायर लाइन बनानी होती है। इस क्षेत्र में यदि जांच की जाए तो फायर लाइन नजर नहीं आती। सूत्रों का कहना है कि वन क्षेत्रों के भीतर विभाग के अधिकारियों ने नियमों के अनुसार फायर लाइन नहीं बनाई है, जिसके कारण लगातार आग के मामले सामने आ रहे है। बहरहाल मामले में जांच हुई तो फायर लाइन में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आ सकता है।जिला छिंदवाड़ा से मनोज सोनी की रिपोर्ट