
52 टैंकरों, 150 बोरिंग से नागरिकों को गर्मी में पंयजल की कि जायेगी आपूर्ति - महापौर
100 बोरिंग कराने की और तैयारी - महापौर
शहर की उच्चस्तरीय 62 पानी की टंकियों को भरपूर भरने महापौर के अधिकारियों को निर्देश
अमृत योजना - 312 करोड़ रूपये के कार्यो को तेजी से कराने जल विभाग के अधिकारियों को महापौर ने दिये सख्त निर्देश
आज भास्कर\जबलपुर। गर्मी में नागरिकों को भरपूर पेयजल की आपूर्ति कर राहत प्रदान करने की दिशा में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू लगातार बेहतर प्रयास कर रहे हैं। महापौर श्री अन्नू के द्वारा इसके लिये जल विभाग के कार्यो की समीक्षा नियमित रूप से करते हुए प्रगति की जानकारी भी लगातार ली जा रही है। आज इसी कड़ी में पुनः जल विभाग के प्रभारी एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी एवं जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, राजेश खम्परिया, टैंकर प्रभारी नीलेश साहू, युगल किशोर आदि के साथ बैठक कर जल वितरण व्यवस्था की महापौर ने समीक्षा की और गर्मी के दिनों में जल वितरण व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो इसके लिये अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये। बैठक में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि नगर निगम गर्मी के दिनों में नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति भरपूर करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मई के माह में एक दिन में 52 टैंकरों के माध्यम से 500 ट्रिप पानी की आपूर्ति कराई जायेगी। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि 52 टैंकरों के अलावा 150 बोरिंग करा चुके हैं और 100 बोरिंग कराने की तैयारी कर दी गई है। समीक्षा बैठक में महापौर ने जल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की सभी उच्चस्तरीय 62 पानी की टंकियों को पूरा-पूरा भरा जाये ताकि उच्च दबाव से नागरिकों को पेयजल की आपूर्ति हो सके।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत प्रचलित कार्यो को बहुत तेज गति से पूर्ण कराया जाये। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि 312 करोड़ रूपये के कार्य जल वितरण व्यवस्था संबंधी कराया जा रहा है और बहुत शीघ्र यह कार्य पूर्ण कर लिये जायेगें।