
आज भास्कर। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खतौली रेंज के छिपिया डाड आर एफ 380 डोभा बीट में शिकारी के द्वारा चीतलो का शिकार किया गया था शिकारीयो के पास से एक क्लच वायर का फंदा चीतल का सर कटा हुआ रक्त रंजित हड्डियां आरोपियों के पास से जप्त की गई है चीतल के शिकार के आरोपी गढ़पुरी क्षेत्र के गेंदालाल बैगा राममिलन बैगा और दिनेश बैगा को गिरफ्तार किया गया है तो वही अभी तीन आरोपीयों पर वन विभाग के सुरक्षा कर्मियों से अभी दूर हैं और तीनों की तलाश तेजी के साथ जारी है बांधवगढ़ के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा वन अधिनियम अपराध धारा के तहत प्रकरण क्रमांक 1674 /25 का प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को उमरिया न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और तीन आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है