स्वर्गीय श्री वाय.एस. धर्माधिकारी वार्षिक विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर में 100 से अधिक लोगों को मिला लाभ
न्यायमूर्ति डी.एम. धर्माधिकारी, माननीय उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने किया शिविर का शुभारंभ
जबलपुर। स्वर्गीय श्री वाय.एस. धर्माधिकारी वार्षिक विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर
मानस भवन के सामने, पटेरिया कंपाउंड में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ रविवार को सुबह 11 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डी.एम. धर्माधिकारी, माननीय उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने किया। इस अवसर पर श्री वरुण तंखा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सार्थक सेठी, कन्वेनियर एडवोकेट शिवेंद्र पांडेय, डॉक्टर अमरेन्द्र पांडेय, एडवोकेट श्रेयस धर्माधिकारी, रामेन्द्र करसोलिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डी.एम. धर्माधिकारी, माननीय उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अंतिम पंक्ति के उन लोगों को लाभ मिलेगा जो विधि सलाह न मिल पाने से भटकते रहते हैं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष सार्थक सेठी व एडवोकेट शिवेंद्र पाण्डेय ने बताया निशुल्क विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर में 150 से अधिक लोगों को अधिवक्ताओं द्वारा निःशुल्क विधि परामर्श दिया गया। शिविर में श्रीराम कालेज के 20 छात्रों ने अपना सहयोग दिया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष सार्थक सेठी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है।
यह आयोजन माननीय श्री विवेक कृष्ण तंखा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में संपन्न हो पाया है। श्री तन्खा जी का विधिक सेवा, समाजसेवा और न्यायिक सुधारों के प्रति समर्पण इस शिविर की प्रेरणा है।
शिविर में 150 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, विधि विशेषज्ञों ने दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक, श्रम, संपत्ति से संबंधित मामलों पर निःशुल्क सलाह प्रदान की है। शिविर में ट्रेजरर सुचित साहनी, चमन रॉय सेकेटरी का विशेष सहयोग रहा। शिविर में विधि सहायता प्राप्त करने वेक जरूरतमंद लोगों ने इस पहल को जमकर सराहा।