ब्लैक बेल्ट फस्ट डिग्री जुनियर अनिरूद्धा,ने येलो बेल्ट से किया अपने जूनियर्स को सम्मानित - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, March 11, 2025

ब्लैक बेल्ट फस्ट डिग्री जुनियर अनिरूद्धा,ने येलो बेल्ट से किया अपने जूनियर्स को सम्मानित


आज भास्कर। संस्कारधानी जबलपुर के नन्हे बच्चों से बडे बच्चों के साथ सबको को लडके-लडकियों दोनों को बराबरी से कराते की अद्भुत कला में पारंगत करते हुए, शहर के नौजवानों को लेकर काफी समय से कराते मे ब्लैक बेल्ट मास्टर बनाकर ब्लैक बेल्ट डिग्री मास्टर बनाते आ रहे है,

मार्च 2025 में *शियान मोहम्मद नफीस* के द्वारा अपनी कराते ऐकडमी के जुनियर लेवल के बच्चों का कराते *के। अनिरूद्धा, कबीर भटनागर, अलफिया* ने नफीस सर के दिशानिर्देश मे व्हाईट बेल्ट बच्चों का एग्जाम लिया गया, इस बेल्ट एग्जाम में नफीस सर की कराटे ऐकाडमी के जुनियर बच्चों ने पिछले तीन महीने से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सोमवार को परीक्षा दी।

के.अनिरूद्भा, कबीर भटनागर और अलफिया द्वारा निर्धारित समय में बच्चों की परीक्षा का सफल निष्कर्ष निकाला गया, नफीस सर ने के. अनिरूद्धा (ब्लैक बेल्ट फस्ट डिग्री जुनियर) के द्वारा परीक्षा में पास हुए सभी जुनियर बच्चों को *येलो बेल्ट* पहनवाया।

*के. अनिरूद्धा* ने इस एग्जाम में पास हुए सभी बच्चों " सोफिया कीनाज, अरूनिमा सिंह, शिवम चंदाकर, रोनक ओजस्व , शनायरा कुमारी, अर्थव पांडे, अयांश कुमार, को *व्हाईट बेल्ट के एग्जाम में पास होने के उपरांत येल्लो बेल्ट* पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया, अपने कराते मास्टर नफीस सर का नाम संस्कारधानी जबलपुर के लिए कराते ऐसोसियेशन मे गौरवान्वित कर दिया है।

शियान मोहम्मद नफीस, ने इस अवसर पर कहा-

कराटे मार्शल आर्ट के माध्यम से सेल्फ डिफेंस कैसे किया जाता हैं, इसकी बारिकीयां सीखना जरूरी होता हैं, नफीस सर नेअपने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामयाबीयों के लिए शुभाषीष दिया।