भव्यता से हुआ नवीन वेदी प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, March 11, 2025

भव्यता से हुआ नवीन वेदी प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन


श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर शक्तिनगर में दिनांक 8 9 10 मार्च 2025 को परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री संभव सागर महाराज के आशीर्वाद एवं बाल ब्रह्मचारी श्री लल्लन भइया के सानिध्य में हुआ भव्य नवीन बेदी प्रतिष्ठा समारोह जिसमें सकल दिगंबर जैन समाज शक्तिनगर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं तन मन धन से भरपूर सहयोग दिया नवीन स्वर्ण बेदी निर्माण के साथ-साथ नवीन शिखर एवं शिखर कलश स्थापना एवं पूरे मंदिर का नवीनीकरण बहुत ही भव्य रूप से किया गया इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह भगवान का अभिषेक शांति धारा हुई एवं संध्या के समय भव्य संगीतमय आरती प्रवचन एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए सारी शक्ति नगर सकल जैन समाज द्वारा अति उत्साहित होकर बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया नृत्य पूजा आरती विभिन्न कार्यक्रमों को अति उत्साह के साथ संपन्न किया एवं सफल बनाया आज 10 मार्च को अंतिम दिवस पर विश्व शांति हेतु पूजन हवन हुआ श्री जी को पालकी में विराजमान करके शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समस्त इंद्र इंद्राणी एवं समस्त सकल जैन समाज शक्ति नगर अति उत्साहित होकर नृत्य गायन करते हुए श्री जी को मंदिर जी में पूर्ण विधि विधान से स्थापित किया तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दोनों समय की भोजन की व्यवस्था पूरी समाज के लिए श्रीमान श्रेयसपाल सिंघई द्वारा की गई थी