
शहर में होलिका दहन और धुरेड़ी के त्यौहार को देखते हुए पेयजल, साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने एवं प्रकाश व्यवस्था को भी दुरूस्त रखने निगमायुक्त ने अधिकारियों को जारी किये आदेश
आज भास्कर\जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने होलिका दहन और होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएॅं दुरूस्त रखने के संबंध में संबंधित सभी अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त जलापूर्ति करने की व्यवस्था नागरिकों के लिए सुनिश्चित की जाये। उन्होंने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च को एवं धुरेड़ी का पर्व दिनांक 14 मार्च को मनाया जायेगा। इस दिन नागरिकों के लिए अतिरिक्त जलापूर्ति करने की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए उन्होंने जलविभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, के साथ-साथ सभी संबंधितों को व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करने तथा उस पर निगरानी रखने के निर्देश दिये गए हैं। इसी प्रकार निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कार्यपालन यंत्री लोककर्म, प्रकाश, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी एवं समस्त संभागीय अधिकारी संभाग क्रमांक 1 से 16 तक साफ-सफाई व्यवस्था, रोड़ों के गड्ढों की मरम्मत, स्ट्रीट लाईट रखरखाव एवं अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने निर्देश प्रदान किये हैं, उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत शांति समिति की बैठक में शामिल होकर उनके द्वारा लिये गए निर्णय अनुरूप कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये हैं।