
- आज संभाग क्रमांक 2 के स्वामी विवेकानंद वार्ड में रोजमेरी विनिमय प्रा.लिमिटेड के डायरेक्ट ओमप्रकाश अग्रवाल और राजेश मच्छानी की सम्पत्ति की गई अधिग्रहित
- संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए की सम्पत्ति अधिग्रहण
आज भास्कर\जबलपुर । निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार सभी संभागों में बकाया राजस्व वसूली का कार्य किया जा रहा है। राजस्व अभियान को गति प्रदान करने अब भवन कुर्क करने के साथ-साथ बकायदार करदाताओं की भूमि भी अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज संभाग क्रमांक 2 कछपुरा के अंतर्गत संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वामी विवेकानंद वार्ड अंतर्गत रोजमेरी विनिमय प्रा.लिमिटेड डायरेक्ट ओमप्रकाश अग्रवाल एवं राजेश मच्छानी पर बकाया एवं सनहाल राशि रूपये 4 लाख 1 हजार 7 सौ 73 रूपये होने पर सम्पत्ति अधिग्रहण की कार्रवाई की। संभागीय अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सम्पत्ति स्वामी को अनेकों बार सम्पर्क एवं दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नोटिस दिये गए, परन्तु सम्पत्ति स्वामी के द्वारा किसी भी प्रकार की रूचि नहीं दिखाई गई। बकाया राशि जमा न करने की स्थिति में भूमि को अधिग्रहण करने की कार्यवाही की गयी। कार्रवाई के समय राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।