
आज भास्कर\जबलपुर। आज संभाग क्रमांक 12 के लोकमान्य तिलक वार्ड में कुर्की की कार्रवाई की गयी। कुर्की की कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकमान्य तिलक वार्ड के भवन स्वामी मुतवल्ली खुर्शीद अहमद के मकान में दो किरायेदार हैं, जिनके ऊपर 48 हजार रूपये करों की राशि के रूप में बकाया था जिसकी वसूली के लिए आज टीम पहुॅंची, टीम के पहुॅंचने पर किरायेदार चंदर लाल बलेचा द्वारा मौके पर 24 हजार रूपये की राशि जमा की गयी, वहीं अन्य किरायेदारों द्वारा भुगतान न करने पर कुर्की की कार्रवाई करते हुए पोस्टर चस्पा कर तीन दिवस के अंदर राशि जमा करने के निर्देश दिये गए। कार्यवाही के दौरान प्रभारी राजस्व अधिकारी राकेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, कर संग्रहिता जगदीश ठाकुर, गणेश पटैल, राजकुमार चौधरी, नोटिस सर्वर, देव कुमार, केशव चौधरी आदि उपस्थित रहे।