कक्षा पांचवी का पर्यावरण एवं कक्षा आठवीं का विज्ञान विषय का पेपर हुआ संपन्न - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, March 1, 2025

कक्षा पांचवी का पर्यावरण एवं कक्षा आठवीं का विज्ञान विषय का पेपर हुआ संपन्न


आज भास्कर,जबलपुर- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशअनुसार जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा सुचारू रूप से 63 जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत 311 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही हैं । आज परीक्षा के तृतीय दिवस कक्षा पांचवी में पर्यावरण एवं कक्षा आठवीं में विज्ञान विषय का पेपर संपन्न हुआ. जिला शिक्षा केंद्र से डीपीसी योगेश शर्मा एवं बीएसी अजय रजक ने शहरी क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला हाथीताल, श्री गुरु नानक मिशन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री गायत्री विद्या मंदिर एवं पाटन विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नुनसर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया.सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सभी अपने निर्धारित दायित्व निर्वहन कर रहे हैं

परीक्षा दिवस को ही जनशिक्षा केंद्रों से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों का वितरण किया जा है. जिले की समस्त 2522 शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्यनरत 95% बच्चों ने पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा दी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा केंद्र समस्त स्टाफ द्वारा, जनशिक्षा केंद्र प्रभारी, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों के द्वारा सतत मॉनिटरिंग की गई.

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की गई.