
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी गैर मौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तानी मिल सकती है. गिल टीम इंडिया के उपकप्तान हैं. रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. रोहित लगातार खेल रहे हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दिक्कत का सामना कर रहे थे. रोहित की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. वे मुकाबले के दौरान मैदान से बाहर भी चल गए थे. अगर रोहित पूरी तरह से फिट नहीं रहे तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से आराम दिया जा सकता है. एक खबर के मुताबिक रोहित की गैरमौजूदगी में शुभमन को टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.