गंदगी करने और कचरा में आग लगाने वाले रिशु एजेंसी के संचालक पर लगाया गया 5 हजार रूपये का जुर्माना - निगमायुक्त प्रीति यादव - Aajbhaskar

खबरे

Sunday, March 2, 2025

गंदगी करने और कचरा में आग लगाने वाले रिशु एजेंसी के संचालक पर लगाया गया 5 हजार रूपये का जुर्माना - निगमायुक्त प्रीति यादव


  • निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव के द्वारा दुकान में दबिश देकर की गई चालानी कार्रवाई
  • गंदगी करने वालों पर निरंतर कार्रवाई करने स्वास्थ्य अमले को निगमायुक्त के सख्त निर्देश
आज भास्कर,जबलपुर। गंदगी करने और एकत्रित कचरे में आग लगाने वालों के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम के तहत् निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव को सूचना मिली थी कि गौमाता चौक स्टेडियम के पास स्थित रिशु एजेंसी द्वारा कचरा में आग लगाई गयी है और उनके इस कृत्य से स्वच्छता अभियान प्रभावित होने के साथ-साथ पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण निगमायुक्त ने रिशु एजेंसी संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करने स्वास्थ्य विभग के उपायुक्त संभाव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल और संबंधित सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव को निर्देशित किया कि संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। निगमायुक्त के निर्देशों का पालन करते हुए उक्त अधिकारियों ने गंदगी फैलाने एवं कचरा जलाने वाले गौमाता चौक स्टेडियम के पास स्थित रिशु एजेंसी पर 5 हजार का जुर्माना लगाया और चालानी कार्रवाई की गयी।

उन्होंने बताया कि मुख्यालय अन्तर्गत सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में स्टेडियम के पास रात्रि क़ालीन में एक मेडिकल एजेंसी के कर्मचारी द्वारा रात में कचरा बाहर फेककर उसमें आग लगाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर सुबह होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकान पर दबिश दी और संचालक के खिलाफ कचरा गंदगी करते पाये जाने और कचरा जलाने पर 5 हजार रुपये का स्पाट फाइन किया गया और हिदायत दी गई कि दुबारा ऐसी गलती न करें। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, सी.एस.आई. संदीप पटेल, सुपरवाइजर देवदास, अनिल आदि उपस्थित रहे।