
- 16 संभागों में 48 करदाताओं के विरूद्ध की गई ताबड़तोड़ कुर्की की कार्रवाई - निगमायुक्त प्रीत यादव
- संभाग क्रमांक 3 में बड़ी कार्रवाई के लिए संभागीय अधिकारी ने बकायादारों के विरूद्ध तैयार किया रोड़मैप
- संभाग क्रमांक 10 और 15 में राजस्व टीम की तत्परता से जमा हुए लाखों बकाया करों की राशि : अन्य संभागों में भी करदाताओं के विरूद्ध कार्रवाई के लिए तैयारियॉं जोरों पर - निगमायुक्त
वसूली अभियान के संबंध में अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह, आर.पी. मिश्रा, व्ही.एन. बाजपेयी, प्रशांत गोंटिया, मनोज श्रीवास्तव, उपायुक्त राजस्व पी.एन. सनखेरे, राजस्व अधिकारी राकेश तिवारी एवं सभी संभागीय अधिकारियों ने अपने अपने संभागों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग क्रमांक 3 रामपुर, 10 रॉंझी एवं 15 सुहागी के अंतर्गत बड़े बकायादारों की सम्पत्तियों को कुर्क करने के साथ-साथ जल उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटने एवं उनसे कर जमा करने प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि संभाग क्रमांक 3 रामपुर के अंतर्गत संभागीय अधिकारी संजय सिंह पटैल द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाई गयी है साथ ही डिफाल्टर करदाताओं की कुर्की के लिए रोड़ मैप तैयार किया गया है, इसी प्रकार संभाग क्रमांक 10 के संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि संभाग के अंतर्गत 4 बड़े बकायादारों प्रेमलाल चौरसिया बकाया राशि 70 हजार 8 सौ 5, परशन कौर बकाया राशि 66 हजार 4 सौ 78, मंजीत सिंह, स्व. सरदार मोहन सिंह बकाया राशि 57 हजार 6 सौ 25 एवं नियाज खान, बाजयुल खान बकाया राशि 84 हजार 7 सौ 74 रूपये होने पर कुर्की की कार्रवाई की गयी तथा 3 दिवस का नोटिस चस्पा किया गया। इसी प्रकार संभाग क्रमांक 15 सुहागी के संभागीय अधिकारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि संभाग अंतर्गत वार्ड क्रमांक 72 के अंतर्गत दो बड़े बकायादारों श्रीमती ज्योति मिनोचा पति नीरज मिनोचा बकाया राशि 67 हजार, नीरज मिनोचा बकाया राशि 47 हजार 5 सौ रूपये होने पर कुर्की की कार्रवाई कर तीन दिवस का नोटिस जारी किया गया। नोटिस जारी होने के उपरांत दोनों करदाताओं ने संभागीय कार्यालय में आकर अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह एवं राजस्व अधिकारी राकेश तिवारी को 1 लाख 15 हजार रूपये का चेक देकर प्रदान किया गया। कार्रवाई के दौरान सभागीय अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक, एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।