मृगनयनी एम्पोरियम जबलपुर
आज भास्कर, जबलपुर। दिनोंक 7 मार्च से 15 मार्च 2025 तक समदढ़िया माल उत्सव हॉल जबलपुर में आयोजित किये जा रहे देवी अहिल्या बाई बुनकर मेला में बुनकर चौपाल कार्यशाला (बायर सैलर मीट) का आयोजन किया गया। मेले में पधारे बुनकर एवं शिल्पियों के उत्साहबर्धन करने हेतु यह आयोजन उत्सव हाल समदढिय माल में चल रहे बुनकर मेला में किया गया। इसमें उपस्थित बुनकर / शिल्पी एवं श्री प्रवीण चौहान प्रभारी सहायक संचालक हाथकरघा, प्रदीप कोष्टा प्रभारी मृगनयनी एम्पोरियम जबलपुर, श्री विपिन जैन हैण्डलूम तकनीकि सहायक एवं श्री उमेश कोरी व्यवस्थापक खादी भण्डार के बीच संवाद हुआ ।
इस कार्यशाला में बुनकर व शिल्पियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। एवं आये हुये ग्राहकों ने भी अपने विचार साझा किये। और बुनकरों से हाथकरघा व हस्तशिल्प कैसे बनता है उसकी जानकारी ली और कय विक्रय के विचार आदान प्रदान करते हुये अपने अनुभव भी साझा किये। विकास आयुक्त हाथकरघा एवं हस्तशिल्प मध्यप्रदेश शासन भोपाल के प्रायोजन में संत रविदास म.प्र. हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम मर्या द्वारा इस कार्यशाला का आयोजन दिनाँक 12.03.2025 को किया गया ।