- स्वच्छ सर्वेक्षण की जमीनी हकीकत जानने अचानक निगमायुक्त पहुॅंची कठौंदा प्लांट
- लैड फिल साईट, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का लिया जायजा : शेष कार्य जल्द पूर्ण कराने के दिये निर्देश
आज भास्कर,जबलपुर। भारत सरकार एवं राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान संभगवार, वार्डवार चलाने के साथ-साथ स्वच्छता के लिए निर्धारित मापदण्डों जैसे सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने संचालित एस.टी.पी. प्लांटों, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सी एण्ड डी प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट आदि की व्यवस्थाओं पर भी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव लगातार अपनी नजर बनाकर रखीं हैं। निगमायुक्त श्रीमती यादव स्वच्छता को लेकर बहुत ही सजग रहते हुए सर्वेक्षण के कार्यो को देखने लगातार वार्डो में पहुॅंच रहीं हैं और साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ-साथ अन्य कार्यो पर भी विशेष फोकस कर रही हैं। आज निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव स्वच्छ सर्वेक्षण की जमीनी हकीकत जानने अचानक कठौंदा स्थित लैंड फिल साईट, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का निरीक्षण करने पहुॅंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष कार्यो को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराए
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सीवर प्लांट का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उपायुक्त स्वास्थ्य संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल, सहायक नोडल स्वच्छता सेल अभिनव मिश्रा, संजय कुशवाहा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव सी.एस.आई. सौरभ आदि उपस्थित रहे।