कुंडम थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, March 6, 2025

कुंडम थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न


आज भास्कर,कुंडेश्वरधाम/ थाना कुंडम प्रांगड़ में शांति समिति की बैठक होली एवं रमजान त्यौहार को लेकर सम्म्पन हुई डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय द्वारा शासन के नियमों के बारे में जानकारी दी गई एवं होली पर्व को लेकर सुरक्षा के मध्ये नजर सभी गणमान्य लोगों को बताया एवं अवगत कराया वही कुंडम थाना प्रभारी अनूप नामदेव के द्वारा होलिका दहन के समय सावधानियो का विशेष ध्यान दिया जाए एवं किसी भी होलिका दहन में होलिका के ऊपर बिजली के वायर ना हो यह भी बताया गया एवं महिला साइबर अपराध के बारे में भी जानकारी दी गई बैठक में पूर्व विधायक नंदनी मरावी कमलेश साहू एडवोकेट हरिशंकर शुक्ला पूर्व सरपंच राजकुमार साहू जनपद सदस्य संदीप साहू विवेक जायसवाल राहुल जैन जितेंद्र शुक्ला ओम शंकर तिवारी हब्बी लाल चक्रवर्ती सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे