नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर जिला न्यायालय कटनी से किया रवाना - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, March 6, 2025

नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर जिला न्यायालय कटनी से किया रवाना


आज भास्कर,मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 08 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभांवित कराए जाने हेतु आज दिनांक 04.03.2025 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा जिला न्यायालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर, श्री अमित रंजन समाधिया जिला न्यायाधीश, श्री एस0पी0एस0 बुंदेला जिला न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित रहें।

इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुमित शर्मा ने बताया कि पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती मनीषा प्यासी एवं श्री राजा अहिरवार के द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को नेशनल लोक अदालत से होने वाले लाभो के बारे में बताया जा रहा है तथा पम्पलेट व ऑडियो क्लिप के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर आम जन को जागरूक किया जा रहा है, जिससे पक्षकारगण नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से प्रकरण का निराकरण करने के लिए प्रेरित हो और नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाये। कृतिदेव यहां