ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही धान घोटाले को लेकर 12 जिलों में एक साथ मारे छापे - Aajbhasker

खबरे

Wednesday, March 26, 2025

ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही धान घोटाले को लेकर 12 जिलों में एक साथ मारे छापे

1000040591

आज भास्कर,जबलपुर : जिले में 5.50 करोड़ रुपये के धान उपार्जन (Dhan Uparjan) घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें अब तक 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है और गिरफ्तारियां भी शुरू हो गई हैं. इसी के साथ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पूरे प्रदेश में लगभग 19 हजार 910.53 मीट्रिक टन धान के गबन के प्रमाण मिले हैं, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.

EOW की 25 टीमों ने एक साथ बालाघाट, जबलपुर, कटनी, सिवनी, डिंडोरी, रीवा, सतना, मैहर, सागर, पन्ना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और श्योपुर जिलों में छापेमारी की. इस दौरान 150 सहकारी समितियों और 140 गोदामों की जांच की गई, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं.

इन समितियों के व्यक्तियों पर दर्ज हुई एफआईआर

सीधी – बाघड़ क्रमांक-01 संतोषी महिला स्वसहायता समूह, केन्द्र क्रमांक-01 सेवा सहकारी समिति अमिरति, कुबेर वेयर हाउस अमिरति सेवा सहकारी समिति अमिरति, बाघड़ क्रमांक-02 सेवा सहकारी समिति बाघड़, टीकटकला संतोषी महिला स्वसहायता समूह, कमर्जी केन्द्र क्रमांक-01 सेवा सहकारी समिति चंदवाही, सेवा सहकारी समिति चंदवाही ।

बालाघाट- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मोहगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति उकवा, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कूमादेही, सेवा सहकारी समिति चरेगांव, सेवा सहकारी समिति टाकाबर्रा, समिति मर्यादित नांदी तिरोड़ी, समिति मर्यादित भंडेरी तहसील बैहर, सेवा सहकारी समिति जरेरा, सेवा सहकारी समिति करंजा, सेवा सहकारी समिति सिवनी कलांसारद, सेवा सहकारी समिति चिखला सालेटेका, सेवा सहकारी समिति मर्यादित बम्हनी हरदोली तहसील तिरोड़ी, सेवा सहकारी समिति धनकोषा एवं वोथवा तहसील तिरोड़ी, सहकारी समिति मर्यादित महकेपार, सेवा सहकारी समिति मर्यादित परसवाड़ा, विपणन सहकारी समिति खैरलाजी केन्द्र येनागोंदी, सेवा सहकारी समिति कटोरी, सेवा सहकारी समिति मोहगांवघाट, सेवा सहकारी समिति सालेबर्डी, सेवा सहकारी समिति रामपायली, सेवा सहकारी समिति भजियादंड, सेवा सहकारी समिति टेकाड़ीघाट।

सतना- उर्पाजन केन्द्र सहकारी संस्था दलदल, उर्पाजन केन्द्र हिंरोदी।

मैहर- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भदनपुर, सेवा सहकारी समिति जरोहा मनकीसर ।

डिण्डोरी- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सरहरी।

सागर- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छिरारी।

पन्ना- सन्यासी बाबा स्वसहायता समूह ग्राम बोरी साहनगर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिसानी ।

सिवनी- शकुंतला देवी राईस मिल भुरकलखापा ।