छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक के साथ अधिकारियों के घर सीबीआई के छापे - Aajbhasker

खबरे

Wednesday, March 26, 2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक के साथ अधिकारियों के घर सीबीआई के छापे

1000040467


आज भास्कर,छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित घर पर सीबीआई की रेड हुई है। सीबीआई की चार टीमें अलग-अलग जगहों पर एक साथ पहुंची थीं। छापेमारी के दौरान घर के सभी सदस्यों को अंदर ही रोक दिया गया और जांच शुरू की गई। घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

रायपुर: सीबीआई ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन के विधायक भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा। ये कार्रवाई रायपुर और भिलाई के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ की गई। सीबीआई की टीमें अचानक पहुंची और घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के एक करीबी सहयोगी के घर पर भी छापेमारी हुई। माना जा रहा है कि यह छापेमारी महादेव बैटिंग ऐप मामले में हुई है। कुछ दिनों पहले ईडी ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। यह छापा कथित शराब घोटाले के मामले में मारा गया था।

रायपुर से निकली थीं 4 टीमें

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की चार टीमें आज सुबह रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर में पाटन विधायक भूपेश बघेल के घर पहुंची। बाकी तीन टीमें भिलाई गईं। भिलाई में पदुम नगर, सेक्टर 5 और सेक्टर 9 में दो अन्य जगहों पर भी छापे मारे गए। अधिकारियों ने घरों में पहुंचते ही सभी सदस्यों को अंदर ही रोक दिया और जांच शुरू कर दी।

पूरी तैयारी से आए थे अधिकारी

सीबीआई की ये कार्रवाई क्यों हो रही है, ये अभी तक साफ नहीं है। लेकिन, इतना जरूर है कि सीबीआई की टीमें पूरी तैयारी के साथ आई थीं। उन्होंने आते ही घरों को घेर लिया और किसी को भी अंदर-बाहर जाने नहीं दिया। घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

भूपेश बघेल का ट्वीट

छापेमारी की जानकारी देते हुए बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।'

16 दिन पहले ईडी ने भी मारा था छापा

16 पहले ही में ED ने भी बघेल के घर पर छापा मारा था। ED ने यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले के मामले में की थी। 10 मार्च को ED ने बघेल के बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत भिलाई स्थित उनके घर पर छापा मारा था। इसके अलावा, चैतन्य के करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 और ठिकानों पर भी तलाशी ली गई थी। यह तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ली गई थी।