जिसके मन में परोपकार का भाव आ जाता उसका जीवन धन्य हो जाता है/विपिन बिहारी महाराज। - Aajbhaskar

खबरे

Saturday, February 22, 2025

जिसके मन में परोपकार का भाव आ जाता उसका जीवन धन्य हो जाता है/विपिन बिहारी महाराज।


आज भास्कर,जबलपुर:
अजब धाम... शिव विवाह की कथा के दौरान व्यास गद्दी से बोलते हुए विपिन बिहारी महाराज ने कहा की जिसके मन में परोपकार का भाव आ जाता है उसका जीवन धन्य हो जाता है जय जय सरकार वार्षिक महोत्सव के दौरान शिव विवाह की कथा को महाराज जी ने बड़े विस्तार से कहीं उन्होंने कहा कि अगर भगवान शिव को बेलपत्र ना चढ़ा सको तो भस्म चढ़ाने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं बगैर साधना के इस जीवन में कुछ नहीं मिलता हमें स्वयं साधना करना पड़ेगी तभी हम उसका मीठा फल का सकेंगे आज हजारों संतों का समागम भोजन की व्यवस्था महायज्ञ जैसे धार्मिक कार्य एक संत की तपस्या का फल है जिन्होंने सारा जीवन त्याग तपस्या में लगा दिया उन्होंने बताया 12 वर्ष तक जो व्यक्ति नियम पूर्वक भगवान की पूजा अर्चना करता है उसे पर भगवान की दया हो जाती है जो पति भगवान की पिंडी पर भस्म लगाकर पूजा अर्चना करती है उसे कभी भी पत्नी का विछोह नहीं होता इसी तरह पत्नी के करने पर उसे पति का बिछोह नहीं होता महाराज जी ने कहा जो श्रद्धालु अजब धाम आ रहे हैं उन्हें दुख की घड़ी ना मिले सुख उनके जीवन में बना रहे जय जय सरकार की ऐसी कृपा सब पर बनी रहे हमारे परिवार के अच्छे संस्कार होना चाहिए वही संस्कार हमारी अगली पीढ़ी को मिलते हैं बहु एवं लड़की से हमें कोई भेद नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह भी किसी की लड़की होती है धन्य ब्रह्मा जी जिन्होंने अनेक नेत्रों से भगवान के दर्शन किए जीवन में हमें काम के साथ भगवान राम का नाम भी लेना चाहिए जिससे हमारा जीवन धन्य हो जाता है भगवान की शादी के अनुपम दृश्य को उन्होंने बड़े विस्तार के साथ सरल भाषा में लोगों को समझाया