
- बच्चे हैं देश का भविष्य - महापौर जगत बहादुर सिंह ’अन्नू’
- सभी छात्र-छात्राओं को अध्ययन एवं अध्यापन कार्य के लिए और बेहतर सुविधाएँ कराई जायेगी उपलब्ध - महापौर
आज भास्कर,जबलपुर : बच्चे देश के भविष्य हैं, निगम के सभी छात्र-छात्राओ को अध्ययन एवं अध्यापन हेतु और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगीं। आप सबको बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए हमारे द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में महापौर गुरूकुल के माध्यम से बच्चों को और बेहतर पठन पाठन की सुविधाएँ व उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया जायेगा। छात्र जीवन हमारे जीवन की प्रथम पाठशाला है जिसमें हम जीवन का पाठ सीखते हैं। नगर निगम विद्यालय की छात्र-छात्राए ं किसी भी विद्यालय से कम नहीं है, उनमें अपार प्रतिभा है और आपके शिक्षकगण आपको नित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं जो कि आपके जीवन को कामयाबी प्रदान करता है। उक्त उद्गार नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदगज के कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं की विदाई एवं के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” ने बच्चों को महापौर गुरूकुल के माध्यम से उनके यशस्वी जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए व्यक्त किये।
आयोजन के प्रारंभ में महापौर जगत बहादुर अन्नू जी एवं निगम अध्यक्ष रिकुंज विज रिंकू जी पार्षद कविता रैकवार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तद्पश्चात महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” निगम अध्यक्ष रिकुंज विज रिंकू पार्षद व शाला विकास समिति अध्यक्ष कविता रैकवार व नगर निगम शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीना वर्गीस का स्वागत प्राचार्य डाँ. शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य डाँ. शैलेन्द्र पाण्डेय ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय की उपब्धियों से अतिथियों को परिचित कराया गया।
छात्र-छात्राओं के ललितातमक रचनाओं से ओतप्रोत विद्यालय की शालेय पत्रिका ’तनया’ का लोकार्पण माननीय महापौर जी व अध्यक्ष जी के द्वारा किया गया, जिसपर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्मारिका विद्यालय की आयना होती है जो कि विद्यालय के आवरण को प्रस्तुत करती है, निश्चित रूप से यह विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगा व विदा ले रहे छात्राएं समाज व देश का नाम रोशन करेगें।
इस आयोजन में विद्यालय में सत्र 2024-25 में आयोजित साहित्यिक सांस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का पुरूस्कार वितरण किया गया व सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नृत्यनाटिका, लोकनृत्य, बधाई राजस्थानी, समूह गायन, व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजय श्रीवास्तव व ज्योति अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर गोविंद रैकवार, अभय नायक, कृष्णकांत दीक्षित विवेक चतुर्वेदी, ऋषि सराफ, विद्यालय समिति सदस्य गण रजनीकांत अग्रवाल, मुकेश नगरैया, विनय तिवारी, प्रतीक सुहाने, महापौर गुरुकुल के जयदीप मिश्र नगर निगम शाला के प्राचार्यगण डाँ. नर्मदा प्रसाद शर्मा, डॉ. राकेश जैन, श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती रागनी गर्ग,श्रीमती कीर्ति परौहा आदि उपस्थित रहे।