
आज भास्कर
अजब धाम
श्री देव रामकौमार सरकार मंदिर अजबधाम तहसील बटियागढ, दमोह में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानमय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में श्रध्दालुओं का जन समूह बड़ी संख्या में एकत्रित होगा। इस हेतु आबकारी अधिनियम के अनुसार प्रशासकीय तथा लोकहित को दृष्टिगत रखते हुये तथा लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 28 फरवरी 2025 की रात्रि 11.30 बजे से 02 मार्च 2025 दिन रविवार को संपूर्ण दिवस तक मदिरा दुकान फतेहपुर को बंद रखते हुए, ग्राम फतेहपुर, तहसील बटियागढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया है। उक्त अवधि में फतेहपुर की भौगोलिक सीमा के अंतर्गत मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।