महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया सरदार वल्लभ भाई पटैल पार्क में निर्माणाधीन प्रतिमा स्थल का निरीक्षण - Aajbhaskar

खबरे

Friday, December 6, 2024

महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने किया सरदार वल्लभ भाई पटैल पार्क में निर्माणाधीन प्रतिमा स्थल का निरीक्षण


  • महापौर श्री अन्नू ने संबंधित अधिकारियों को उच्चगुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने दिये सख्त निर्देश
  • निरीक्षण में महापौर के साथ एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, डॉं. सुभाष तिवारी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, क्षेत्रीय पार्षद एवं पूर्व नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, और शहर के वरिष्ठजनों का प्रतिनिधि मंडल था शामिल

आज भास्कर,जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा शहर के सम्माननीय पवरिष्ठजनों एवं सदस्यों को बहुत शीघ्र ही लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल जी की प्रतिमा स्थापित करने की सौगात दी जायेगी। इसके लिए आज उन्होंने विजय नगर स्थित एस.बी.आई. चौक के समीप नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटैल पार्क में निर्माणाधीन प्रतिमा स्थल का समस्त एम.आरई.सी. सदस्यों और पूर्व नेताप्रतिपक्ष के साथ निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि प्रतिमा स्थापित करने संबंधी सभी आवश्यक निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएॅं। महापौर के साथ निरीक्षण में एम.आई.सी. सदस्य विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, डॉं. सुभाष तिवारी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव, श्रीमती रजनी कैलाश साहू, क्षेत्रीय पार्षद एवं पूर्व नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने अपने इस निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर उनके नाम की पट्टिका लगाई जायेगी। अपने इस निरीक्षण में उन्होंने स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि यह काम समय पर हो और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाये। महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह कार्य अविलंब और मजबूती के साथ हो और समाज के लोगों की जो मॉंग है उस कार्य को समय सीमा में उच्चगुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये।