निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर प्लास्टिक का उपयोग करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी - Aajbhaskar

खबरे

Friday, December 6, 2024

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर प्लास्टिक का उपयोग करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी


  • 2 प्रतिष्ठानों से 35 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त : 7 हजार 5 सौ रूपये जुर्माना के रूप में वसूल किये गए
  • आज भी दुकानदारों को कागज के दोने निःशुल्क वितरित किये गए

आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आज भी उड़नदस्ता टीम भेजकर मॉं नर्मदा के तटों पर प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की। कार्यवाही के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मॉं नर्मदा नदी तट परिक्षेत्रों में प्लास्टिक कोटेड दोने का पूर्णतः विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। इसी कड़ी में आज भी गौरीघाट के मुख्य घाटों पर स्थित 32 पूजन सामग्री विक्रेताओं की जांच की गई तथा कागज से बने हुए दोने प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान नर्मदा किराना स्टोर एवं जगदीश किराना स्टोर की जांच की गई जिसमें 35 किलो अमानक प्रकार के प्लास्टिक कैरी बैग विक्रय करते पाये जाने पर सामग्री जप्त की गई तथा शंकर मिष्ठान भंडार द्वारा प्लास्टिक कोटेड दोने बेचे जा रहे थे जिसे भी जप्त कर चालानी कार्रवाई करते हुए 7 हजार 5 सौ रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गए। सभी दुकानदारों को समझाइस भी दी जा रही है की प्लास्टिक कोटेड दोने एवं पॉलीथिन कैरी बैग का उपयोग बंद करें अन्यथा दुकानों में तालाबंदी की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मोनिका तुमराम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, साइ विजन संस्था के अध्यक्ष श्याम परमार एवं वालंटियर के साथ सुपरवाइजर सुरेश, राजेश वर्मा, अर्चना मलिक आदि उपस्थित रहे।