निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर वायु प्रदूषण में सुधार लाने लगातार जारी है फुटपाथ, डिवाईडरों एवं सड़कों की धुलाई कार्य - Aajbhaskar

खबरे

Friday, December 6, 2024

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर वायु प्रदूषण में सुधार लाने लगातार जारी है फुटपाथ, डिवाईडरों एवं सड़कों की धुलाई कार्य


  • निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर वायु प्रदूषण में सुधार लाने लगातार जारी है फुटपाथ, डिवाईडरों एवं सड़कों की धुलाई कार्य
  • खुले में मास-मछली विक्रय करने, एवं पॉलीथिन का विक्रय करने वालों के विरूद्ध की जा रही युद्ध स्तर पर चलानी कार्यवाही

आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये के साथ-साथ वायु प्रदूषण में सुधाए किए जाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी उपायुक्त एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल द्वारा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, सी.एस.आई. अतुल रैकवार, सौरभ, उमकान्त के साथ आर.टी.ओ. ऑफिस के सामने करमेंता में व्यापारियों द्वारा अमानक पॉलीथिन भंडारण करते पाये जाने की सूचना पर छापे मार कार्यवाही की गई। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार टीम के सभी सदस्यों ने आज योजना अनुसार गोदाम पर छापे मार कार्यवाही करते हुए 4 डम्फर अमानक पॉलीथिन जप्त करने की कार्यवाही की गयी, जिसका विनिष्टीकरण का कार्य किया गया साथ ही भंडारण करते पाये जाने पर 1 लाख रुपए की चालानी कार्यवाही की एवं टॉयलेट तथा परिसर में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए फाइन किया गया।

इसके साथ-साथ सभी जोन अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गो में फुथपाथ धुलवायी का कार्य भी किया गया जिसके लिये मुख्यालय स्तर पर बड़ी जेड मशीन एंव जोन स्तर से 16 जेड मशीन फ़ुथपाथ धुलाई के लिए लगायी गई इसके साथ-साथ डिवाइडर सफ़ाई कार्य के लिए 6 रोड़ स्वीपिंग मशीन भी शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों में लगायी गई। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए अभी से ही निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा उत्तम सफ़ाई को लेकर लगातार फ़ील्ड स्टाफ़ को प्रेरित कर सफ़ाई अच्छे प्रयास किये जा रहे है। जहां एक तरफ़ पेंटिंग धुलाई का कार्य तो दूसरी तरफ़ फुटपाथ धुलाई के साथ-साथ डिवाइडर सफ़ाई का कार्य मैकेनाइज्ड स्वीपिंग के साथ-साथ सफ़ाई मित्रों की मदद से सभी जगह उत्तम सफ़ाई कार्य करवाया जा रहा है। आज सुबह से ही वायु गुणवत्ता लेवल को कम करने के प्रयासों से शहर को धूल मुक्त करने विभिन्न स्थलों में डिफ़ोगर मशीन से जिसमें रामपुर, मालवीय चौक, सोहागी, सिविल लाइन के साथ एम.आर. 4 रोड़ में डिफ़ोगर चलवाकर एयर क्वालिटी को मेन्टेन किया जा रहा है साथ ही शहर के विभिन्न स्थलों में सहायक सहायक स्वास्थ्य अधिकारियो ने टीम वर्क करके खुले में मास-मछली विक्रय, पॉलीथिन का विक्रय करने वाले दुकानदार के विरूद्ध युद्ध स्तर पर चलानी कार्यवाही करते हुए 81 चलाना काटे तथा 1 लाख 30 हजार रूपये की राशि वसूल की गई। कार्यवाही के समय सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनील गुजराती, अनिल बारी, अर्जुन यादव, धर्मेंद्र राज, एवं सभी जोन के सी.एस.आई., एस.आई., सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।