- पॉलिथीन विक्रय करने वालों के विरुद्ध नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की बड़ी कार्यवाही
- निरीक्षण के दौरान मेसर्स अमरदास पॉलीकर के कारखाने व गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पाई गयी : 4 हजार 3 सौ किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त कर कठौंदा प्लांट में कराया गया विनिष्टिकरण : मौके पर ही लगाया 1 लाख रूपये का जुर्माना
- निरंतर जारी रहेगा अभियान - निगमायुक्त प्रीति यादव
आज भास्कर,जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देश पर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज अमानक प्रकार के प्रतिबंधात्मक पॉलिथीन विक्रय पर रोक लगाई जाने आज नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त दल द्वारा संभाग क्रमांक 15 अंतर्गत के वार्ड क्रमांक 73 में मेसर्स अमरदास पॉलीमर के कारखाने व गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त संभव अयाची ने बताया कि कारखाने में प्रतिबंधित पॉलिथीन का भारी मात्रा में भण्डारण किया गया था, लगभग 4 हजार 3 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जप्त कर मेसर्स अमरदास पॉलीकर के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माने के रूप में 1 लाख रुपए की राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि जप्त प्रतिबंधित पॉलीथिन को विनिष्टिकरण करने के लिए कठौंदा प्लांट भेजा गया।
विदित हो कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी संभागों के संभागीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पॉलीथिन विक्रय उपयोग एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। श्री यादव का स्पष्ट रूप से कहना है कि पॉलीथिन हम सभी के लिए इसका इतेमाल करना बहुत ही घातक है। सभी नागरिक इस बात का विशेष ध्यान रखें। श्रीमती यादव ने कहा कि दुकानदारों को और ग्राहकों सभी की जबावदारी बनती है कि वह इसका उपयोग बिल्कुल न करें। घर से ही समान खरीदने के लिए निकले तो अपने साथ थैला बैग लेकर ही जरूर चलें और इस बात के लिए दूसरों को भी जागरूक करें। वार्ड क्रमांक 73 में हुई इस कार्रवाई के बाद निगम के अमले ने आस पास के अन्य दुकानों और छोटे बड़े गोदामों में भी जाकर जॉंच की और सभी को समझाईश देते हुए कहा कि पॉलीथिन प्रतिबंधित है इसका उपयोग बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए।
उक्त कार्यवाही में उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल, रीजनल ऑफिसर आलोक जैन, प्रयोगशाला प्रभारी आर.के जैन, सहायक स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र राज, सहायक स्वास्थ अधिकारी अर्जुन कुमार यादव, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक अतुल रैकवार, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक सौरभ तिवारी, स्वास्थ निरीक्षक अनंत दुबे, प्रभारी स्वास्थ निरीक्षक उमाकांत एवं स्वछता टीम की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।