निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा वायु प्रदूषण को रोकने नवाचार करते हुए ठंड के प्रभाव से निराश्रितों को बचने के लिए अलाव की जगह इलेक्ट्रिक हीटर की कराई व्यवस्था - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, December 12, 2024

निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव द्वारा वायु प्रदूषण को रोकने नवाचार करते हुए ठंड के प्रभाव से निराश्रितों को बचने के लिए अलाव की जगह इलेक्ट्रिक हीटर की कराई व्यवस्था


  • गठित भ्रमण दल ने खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर सोने वाले निराश्रितों को रैनबसेरों में पहुॅंचाया

आज भास्कर,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार गठित भ्रमण दल द्वारा खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रित लोगों को रात्रि कालीन सर्वे कार्य से शहर के विभिन्न स्थानों से निराश्रित लोगों को निकटतम आश्रय स्थलों में विस्थापित किया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती यादव ने निराश्रितों की चिन्ता करते हुए उनके लिए सभी आश्रय स्थलों में अलाव की जगह इलेक्ट्रिक हीटर की व्यवस्था कराई है।

निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि विगत वर्ष में प्रत्येक आश्रय स्थलों में रूकने वाले हितग्राहियों को ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था की गई थी उसी प्रकार इस वर्ष भी दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट तथा वायु प्रदूषण को संज्ञान में रखते हुए आश्रय स्थल में ठहरने वाले निराश्रितों को ठंड के प्रभाव से बचाव के लिए अलाव के वैकल्पिक रूप से नवाचार करते हुए हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।