संभाग क्रमांक 10, 12 एवं 13 में स्वच्छता चौपाल लगाकर आम नागरिकों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, December 12, 2024

संभाग क्रमांक 10, 12 एवं 13 में स्वच्छता चौपाल लगाकर आम नागरिकों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक


  • संभाग क्रमांक 10, 12 एवं 13 में स्वच्छता चौपाल लगाकर आम नागरिकों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक, कचरा प्रथक्कीकरण, होम कम्पोस्टिंग की नागरिकों को दी गयी जानकारी
  • 25 दिसम्बर तक चलाया जायेगा क्लीन टॉयलेट कैम्पेन अभियान

आज भास्कर,जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार, नोडल स्वच्छ भारत मिशन एवं उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल एवं एसबीएम सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा के नेतृत्व में आज संभाग क्रमांक 10 के लाला लाजपत राय वार्ड के अंतर्गत चंपा नगर, शहीद भगत सिंह वार्ड के अंतर्गत आदर्श कॉलोनी, संभाग क्रमांक 12 के अंतर्गत महर्षि अरविंद वार्ड के अंतर्गत बेलबाग टोरिया, मदन मोहन मालवीय वार्ड के अंतर्गत दुबे हॉस्पिटल के पीछे मढ़ई माता मंदिर, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक वार्ड के अंतर्गत गांधी भवन बस्ती, संभाग क्रमांक 13 सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड के अंतर्गत पंडित रवि शंकर शुक्ल स्टेडियम के पास, भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड के अंतर्गत हरि सिंह कॉलोनी रहवासी क्षेत्रों में रहवासियों के साथ स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। स्वच्छता चौपाल में नागरिकों को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, स्टार रेटिंग के जन आन्दोलन से सबंधित सभी जन जागरूकता अभियान की चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि नागरिकों को कचरा इधर-उधर न फेंकने, दुकान एवं घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की कचरा गाड़ी में ही देने, सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे, उससे होने वाली बीमारियों के संबंध, घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाने, घर एवं दुकान के सेप्टिक टेंक की हर तीन साल में नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 14420 पर संपर्क कर उसकी नियमित सफाई के बारे में जानकारी दी गई।

स्वच्छता चौपाल के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। गतिविधि के दौरान घर, दुकान, स्कूल, ऑफिस से निकलने वाले लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल नहीं करने से होने वाली बिमारियों एवं उनसे होने वाले हमारे जीवन में हानिकारक दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। इस दिशा में किये गए कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट के निष्पादन हेतु स्थापित किये गए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सी एंड डी प्लांट, लिक्विड वेस्ट के सेफ डिस्पोजल के लिए लगाये गए एस.टी.पी, एफ.एस.टी.पी. प्लांट्स के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रमुख उद्देश्य एवं शहर में उससे सबन्धित आयोजित गतिविधि के बारे में भी जानकारी दी गई।

इसी क्रम में आज राष्ट्रव्यापी क्लीन टॉयलेट कैम्पेन अभियान के अंतर्गत शहर के अलग-अलग संभागों में स्थित सार्वजानिक एवं सामुदायिक टॉयलेट्स में उनके रखरखाव, उपयोग एवं साफ-सफाई से सबंधित जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित इस अभियान की शरुआत 19 नवम्बर वर्ल्ड टॉयलेट डे से हुई थी जिसका उद्देश्य शहर में स्थित सार्वजानिक एवं सामुदायिक टॉयलेट्स का सही उपयोग एवं रखरखाव हो रहा है की नहीं, सभी टॉयलेट्स का वाटर प्लस के अनुरूप पूर्ण रखरखाव एवं व्यवस्थाएं हैं की नहीं, उनमें कार्यात्मक, सुलभ, स्वच्छ, पर्यावरण अनुकूल, सुरक्षित मापदंडों के आधार पर उपयोगकर्ताओं के अनुकूल गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं को सुनिशचित करना है। स्वच्छता चौपाल के समय मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल मिश्रा, आनंद राव, संदीप पटेल, स्वास्थ्य निरीक्षक उमा विश्वकर्मा, अभिषेक बिसवारी, सभी वार्ड सुपरवाइजर, नगर निगम की स्वच्छता टीम आदि उपस्थित रहे।