आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में 4 टपरे, 5 ठेला, 8 लोहे की बैंच, प्लास्टिक की कुर्सियॉं एवं अन्य सामग्री की जप्त - Aajbhaskar

खबरे

Thursday, December 12, 2024

आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में 4 टपरे, 5 ठेला, 8 लोहे की बैंच, प्लास्टिक की कुर्सियॉं एवं अन्य सामग्री की जप्त


  • शहर के बाजार क्षेत्रों रॉंझी, सिविल लाइन, सिविक सेन्टर, गंजीपुरा, कोतवाली, बड़ाफुहारा, अधारताल के चारों तरफ अतिक्रमण हटाने की गई कार्रवाई

आज भास्कर ,जबलपुर। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी। इस संबंध में सहायक अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि आज रांझी, सतपुड़ा पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज, रांझी चौक, सिविल लाइन, साइन मंदिर से लेकर मंत्री जी चौक तक, मुख्यालय के सामने से सिविक सेंटर से लेकर करमचंद चौक तुलाराम चौक से गंजीपुरा कोतवाली से लार्डगंज तक, अधारताल, धनी की कुटिया, काकू नारंग की शिकायत पर अवैध खड़े ट्रक को हटाने, सिविक सेंटर से गंजीपुरा से बड़ा पुहारा, अधारताल मे महर्षि महेश योगी वार्ड क्र. 57 मे ट्रक क़ो हटाने की एवं रांझी के चारों तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई तथा सामग्री, ठेले, टपरे, बैंचें आदि जप्त की गई तथा मुनादी भी कराई गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें।

कार्यवाही के समय अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदोरिया, दल प्रभारी राम मूर्ति, विनय चौबे, रामा राव, जे प्रवीण, अंकित पारस, दुर्गा राव, डेविड अतिक्रमण टीम आदि उपस्थित रहे।