आज भास्कर, जबलपुर : Tulip Events की संगीतमयी शाम में संस्कारधानी के बेहतरीन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी श्रीताओं का दिल जीत लिया । डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी के गीतों ने समां बाँध दिया, ओ लाल मेरी, छाप तिलक सब छीनी, नमक इश्क़ का, इशारों ईशारों में, जाने कैसा है मेरा दीवाना, ओ माँझी रे, बदन पे सितारे, आओ न गले लगाओ न, जवानी जानेमन, मेरी ज़िंदगी में आते, चाँद से परदा कीजिये,जैसे गीतों ने सबका दिल जीत लिया । डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी ने बताया कि साल में एक बार वो और मृदुल चतुर्वेदी जी अपने अपने दिवंगत पिताओं को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । कार्यक्रम में शहर के कई प्रब्बुद्ध जनों ने शिरकत की और अपना स्नेह दिया । कार्यक्रम के दौरान डॉ.मीनाक्षी शर्मा जी की अद्वितीय उपलब्धियों के लिए मीनाक्षी प्रशंशक फोरम द्वारा सम्मानित भी किया गया।
Wednesday, December 11, 2024
Home
Jabalpur
Jabalpur News: "Tulip Events की संगीतमयी शाम में डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी के गीतों ने जीता सभी का दिल"
Jabalpur News: "Tulip Events की संगीतमयी शाम में डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी के गीतों ने जीता सभी का दिल"
आज भास्कर, जबलपुर : Tulip Events की संगीतमयी शाम में संस्कारधानी के बेहतरीन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी श्रीताओं का दिल जीत लिया । डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी के गीतों ने समां बाँध दिया, ओ लाल मेरी, छाप तिलक सब छीनी, नमक इश्क़ का, इशारों ईशारों में, जाने कैसा है मेरा दीवाना, ओ माँझी रे, बदन पे सितारे, आओ न गले लगाओ न, जवानी जानेमन, मेरी ज़िंदगी में आते, चाँद से परदा कीजिये,जैसे गीतों ने सबका दिल जीत लिया । डॉ. मीनाक्षी शर्मा जी ने बताया कि साल में एक बार वो और मृदुल चतुर्वेदी जी अपने अपने दिवंगत पिताओं को गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । कार्यक्रम में शहर के कई प्रब्बुद्ध जनों ने शिरकत की और अपना स्नेह दिया । कार्यक्रम के दौरान डॉ.मीनाक्षी शर्मा जी की अद्वितीय उपलब्धियों के लिए मीनाक्षी प्रशंशक फोरम द्वारा सम्मानित भी किया गया।
हमारे बारे में
आज भास्कर एक हिंदी समाचार पोर्टल है, जो विभिन्न क्षेत्रों से ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें प्रदान करता है। आज भास्कर विश्वसनीय और विशेष रूप से स्थानीय और राष्ट्रीय खबरों को प्राथमिकता देती है।