MP News: तेल कारोबारी को लाखों का चूना लगाने वाला ठग गिरफ्तार - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 8, 2024

MP News: तेल कारोबारी को लाखों का चूना लगाने वाला ठग गिरफ्तार


आज भास्कर,ग्वालियर। कोतवाली थाना पुलिस ने एक तेल कारोबारी को लाखों का चूना लगाकर फरार हुए ठग बंटी भार्गव को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अपने रिश्तेदार से मिलने कंपू इलाके में पहुंचा। पुलिस ने पहले से घेराबंदी कर रखी थी और उसे रास्ते में ही दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उससे धोखाधड़ी से जुड़े कई सवाल किए जा रहे हैं।


कोतवाली थाना प्रभारी रमेश कुमार के अनुसार, ग्वालियर के एबी रोड बहोड़ापुर निवासी अजीत जैन का दाल बाजार में थोक तेल का कारोबार है। कुछ महीने पहले बंटी भार्गव नामक व्यक्ति, जो कि बारह बीघा सिकंदर कंपू का निवासी है, अजीत के पास से 57 टीन सोया तेल उधारी पर लेकर गया था। पहले भी बंटी उधार पर सामान लेता रहा था और समय पर पेमेंट कर देता था, लेकिन इस बार उसने भुगतान नहीं किया और टालमटोल करने लगा।

अजीत जैन ने परेशान होकर चार माह पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी बंटी अपनी दुकान बंद करके फरार हो चुका है। इसके बाद एसआई बनवारी लाल मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मियों को उसकी तलाश का जिम्मा सौंपा गया।

पुलिस लगातार बंटी भार्गव की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि बंटी कंपू इलाके में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आएगा। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और जैसे ही बंटी वहां पहुंचा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदलता रहा।

सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि आरोपी ने तेल कारोबारी को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बंटी भार्गव से पूछताछ कर रही है ताकि उसके द्वारा की गई धोखाधड़ी के अन्य पहलुओं की भी जानकारी मिल सके।