आज भास्कर,खंडवा। खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम मुंदवाड़ा में 29 वर्षीय तबस्सुम की जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतका ने मृत्यु से पहले दिए बयान में अपने बड़े पापा शेख रफीक और उनके दो बेटों, अमजद और फिरोज, पर जबरदस्ती जहर पिलाने का आरोप लगाया। तबस्सुम का कहना था कि खेत में मेढ़ पर रास्ता को लेकर हुए विवाद में अमजद और फिरोज ने उसे पकड़ा, जबकि रफीक ने उसके मुंह में जबरदस्ती जहर डाला।
महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव को एसपी कार्यालय के सामने रखकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मर्ग डायरी और मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर शेख रफीक और उसके दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।