आज भास्कर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर विजयपुर एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार को उनके पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई चुनाव आयोग द्वारा की गई जांच के बाद की गई, जिसमें सिकरवार पर लगाए गए आरोप गंभीर पाए गए हैं।
हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को शिकायत में बताया था कि सरकारी पद पर रहते हुए उदयवीर सिंह भाजपा के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2017 और 2018 में हुए अटेर और मुंगावली उपचुनाव में भी सिकरवार पर ऐसी ही कार्रवाई हुई थी, जब उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी से हटाया गया था।
उल्लेखनीय है कि उदयवीर सिंह को विजयपुर का एसडीएम नियुक्त किए जाने के कुछ ही समय बाद यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले भी उन्हें 2017 में अटेर और 2018 में मुंगावली उपचुनाव के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी से हटाया जा चुका है।
चुनाव आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग को इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रहे।