Jabalpur News: गढ़ा फाटक छोटी मस्जिद निवासी युवक की शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर हत्या - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, November 5, 2024

Jabalpur News: गढ़ा फाटक छोटी मस्जिद निवासी युवक की शराब पीने के लिए पैसे ना देने पर हत्या


आज भास्कर, जबलपुर। गढ़ा फाटक छोटी मस्जिद के पास रहने वाले 35 वर्षीय राजेंद्र केसरवानी उर्फ वोडा, जो पारस पैलेस श्याम टॉकीज के पास दोसा का ठेला लगाता था, की हत्या से शहर में सनसनी फैल गई है। घटना सोमवार रात लगभग 11:30 बजे की है, जब राजेंद्र खाना खाकर बाहर टहल रहा था। उसी दौरान क्षेत्र के साहिल बेन, अमन साहू उर्फ शिवी, आदित्य पाल, और पियूष बेन उसके पास आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे।

राजेंद्र ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह फिलहाल पैसे नहीं दे सकता, क्योंकि उसका ठेला भी कई दिनों से बंद था। इस पर सभी आरोपी उससे नाराज हो गए और उसे गाली देने लगे। राजेंद्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने पहले पत्थरों से हमला किया। हमला होने पर वह भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन गिर पड़ा। इसके बाद चारों आरोपियों ने उसे पकड़कर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए।

मोहल्ले के लोगों ने जब यह मंजर देखा तो तुरंत राजेंद्र के परिजनों को सूचना दी। परिजन खून से लथपथ राजेंद्र को लेकर तुरंत आधा चौक स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विक्टोरिया अस्पताल ले जाने की सलाह दी। विक्टोरिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही राजेंद्र ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इनमें से एक आरोपी अमन साहू उर्फ शिवी पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और हाल ही में दो महीने पहले जमानत पर रिहा हुआ था।