Jabalpur News: दूसरी शादी के लिए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पिता के साथ मिलकर नदी में फेंका शव - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 4, 2024

Jabalpur News: दूसरी शादी के लिए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पिता के साथ मिलकर नदी में फेंका शव


आज भास्कर,जबलपुर। एक सनसनीखेज घटना में जबलपुर के पथरिया गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को हिरन नदी में फेंक दिया। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पति चैन सिंह (36) अपने पिता मुन्ना सिंह के साथ मिलकर पुलिस थाने पहुंचा और पत्नी रजनी (30) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

1 नवंबर को रजनी का शव हिरन नदी में तैरता हुआ मिला, जिसके बाद बेलखेड़ा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रजनी की मौत गला दबाने से हुई थी।

पुलिस की पूछताछ में चैन सिंह ने बताया कि वह दूसरी शादी करना चाहता था, लेकिन रजनी ने इसका विरोध किया। दंपति की शादी को 10 साल हो चुके थे, और रजनी के बच्चे नहीं हो रहे थे, जिसके कारण अक्सर घर में झगड़े होते थे। जब चैन सिंह ने एक साल पहले दूसरी शादी करने का प्रस्ताव रखा, तो रजनी ने साफ मना कर दिया।

चैन सिंह ने अपने पिता मुन्ना सिंह के साथ मिलकर रजनी की हत्या की योजना बनाई। 27 अक्टूबर की रात, जब रजनी सो रही थी, चैन सिंह ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद, उन्होंने शव को बाइक पर ले जाकर हिरन नदी में फेंक दिया और चार दिन तक घर में छिपे रहे।

1 नवंबर को जब चैन सिंह ने थाने जाकर बताया कि रजनी 26 अक्टूबर को बिना बताए चली गई है, तो पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। रजनी के शव मिलने के बाद पुलिस ने चैन सिंह और मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने हत्या के बाद से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आ गई।

बेलखेड़ा थाना पुलिस ने चैन सिंह और उसके पिता मुन्ना सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।