Jabalpur News: खनिज के अवैध उत्खनन में चार हाईवा और एक जेसीबी मशीन जब्त - Aajbhaskar

खबरे

Friday, November 8, 2024

Jabalpur News: खनिज के अवैध उत्खनन में चार हाईवा और एक जेसीबी मशीन जब्त


आज भास्कर,जबलपुर। रिंग रोड निर्माण कार्य में लगी आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जबलपुर के शहपुरा के ग्राम खैरी में खनिज का अवैध उत्खनन करते हुए चार हाईवा ट्रक और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई है। इस कार्रवाई का नेतृत्व शहपुरा की एसडीएम श्रीमती नदीमा शीरी ने किया। एसडीएम शीरी ने बताया कि जब्त किए गए चारों हाईवा ट्रकों को भेड़ाघाट थाने के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि जब्त की गई जेसीबी मशीन को ग्राम के कोटवार को सौंप दिया गया है।