राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (ए) ने पुलिस महानिरीक्षक को जिलें मेंं चल रहे सट्टा व्यवसाय,वाहन चोरी, एवं रेत ओव्हर लोडिंग को रोकने हेतु सौपा ज्ञापन पत्र - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 13, 2024

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (ए) ने पुलिस महानिरीक्षक को जिलें मेंं चल रहे सट्टा व्यवसाय,वाहन चोरी, एवं रेत ओव्हर लोडिंग को रोकने हेतु सौपा ज्ञापन पत्र


आज भास्कर, कटनी/ दिनांक 11/11/2024 को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (ए) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. एस.आर. साहू एवं जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, सदस्य अवधेश पटेल ने एक मुलाकात के दौरान पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर संभाग श्री अनिल सिंह कुशवाहा को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे खुले आम सट्टा व्यवसाय को रोकने एवं टू-व्हीलर वाहन चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने, रेत ओव्हर लोडिंग से शासन की सड़कों को जर्जर होने से रोकने से जिलें की सभी थाना क्षेत्रों में रोक लगाने की मांग की गई ज्ञापन पत्र में यह भी कहां गया वाहन चोरों के गिरोह इस तरह सक्रिय है कि जैसे ही वाहन स्वामी अपनी गाड़ी लॉक करके अपने कार्य हेतु जाता है वैसे ही वह पलक झपकते ही वाहन चोर गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो जाते है। घटना के सी.सी.टी.व्ही.कैमरे में फुटेज आने के बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है जो कि पुलिस के लिए एक चुनौती का विषय है।