Jabalpur News: महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आगाज - Aajbhaskar

खबरे

Wednesday, November 13, 2024

Jabalpur News: महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आगाज


आज भास्कर,जबलपुर : बड़ेरिया ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट महाविद्यालय के तत्वावधान में वोमेन एम्पॉवर्मेंट सेल द्वारा १३ से २० नवंबर तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जैसे विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर अंड स्लोगंन् मेकिंग, नुक्कड़ नाटक. इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य छात्राओं एवं महिलाओं की समस्याओं के बारे में सामाजिक जागरूकता पैदा करना, छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करना और महिला कल्याण कानूनों के बारे में मार्गदर्शन करना है। इसी श्रृंखला मे महाविद्यालय मे आज महिला सशक्तिकरण पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित किया गया. जिसमें अतिथि वक्ता के रूप मे डॉ सोनाली दुबे ASP (assistant superintendent of police) को आमंत्रित किया गया. जिन्होंने साइबर क्राइम, सेल्फ डिफ़ेंस, वेल्फेयर ला के बारे मे छात्राओं को बताया. उन्होंने बताया कि छात्राओं को सशक्त होने की आवश्यकता है. उन्होंने ये भी बताया कि दुविधा के किसी भी क्षण मे पुलिस हमेशा छात्राओं के साथ हैं, छात्राओं की विभिन्न तरह की जिज्ञासाओं का भी समाधान डॉक्टर दुबे द्वारा किया गया, डॉक्टर सोनाली दुबे जी द्वारा वर्तमान परिदृश्य को लेकर भी छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों की तरफ भी ध्यान आकर्षित कराया गया। विशेष रूप से छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित अधिकारों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


आज के इस कार्यक्रम मे संस्था के director डॉ राजीव खत्री, registrar श्री पूर्णानंद दुबे, HR head डॉ निहारिका यादव, women सेल की प्रेसिडेंट प्रो. वंदना पाठक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो प्रसन्न पाठक ने किया.