अमृतसर । ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में सिख समुदाय और उनके योगदान को सम्मानित करते हुए बर्विक स्प्रिंग्स क्षेत्र की एक झील का नाम गुरु नानक झील रखा गया है। यह निर्णय गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती (15 नवंबर) के मौके पर लिया गया। विक्टोरियन मल्टीकल्चरल अफेयर्स मंत्री इंग्रिड स्टिट ने घोषणा की कि राज्य सरकार विक्टोरिया में लंगर समारोह के आयोजन के लिए $600,000 का अनुदान भी देगी।
अमृतसर । ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में सिख समुदाय और उनके योगदान को सम्मानित करते हुए बर्विक स्प्रिंग्स क्षेत्र की एक झील का नाम गुरु नानक झील रखा गया है। यह निर्णय गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती (15 नवंबर) के मौके पर लिया गया। विक्टोरियन मल्टीकल्चरल अफेयर्स मंत्री इंग्रिड स्टिट ने घोषणा की कि राज्य सरकार विक्टोरिया में लंगर समारोह के आयोजन के लिए $600,000 का अनुदान भी देगी।