आज भास्कर, जबलपुर
महाकौशल के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. अंकित अग्रवाल व टीम ने अल्ट्रा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से किया 60 वर्षीय मरीज का सफल इलाज और उसे दिया एक नया जीवन दान
...इनफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट, नेपियर टाउन में चिकित्सा विशेषज्ञों ने मध्यभारत के पहले 'कैप्सूल पेसमेकर इंप्लांट' में सफलता पाई है। एम डी, डीएम कार्डियोलॉजी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित अग्रवाल ने बताया कि कैप्सूल पेसमेकर से ट्रीटमेंट का यह इंडिया में पांचवा और मध्यभारत में पहला सफल प्रयास है। ये अपने आप में एक बेहद क्रांतिकारी तकनीक है, जिसमें एक कैप्सूल को ही सीधे मरीज के हृदय में बैठाया जाता है। इस पेसमेकर को सिंगापुर से इंपोर्ट किया गया। इसे हाल ही में मल्टीनेशनल कंपनी एबोट ने लॉन्च किया है। एक 60 वर्षीय पेशेंट, जिन्हें पल्स से रिलेटेड समस्या थी, उन्हें इस तकनीक से ट्रीट किया गया। डॉ. अंकित अग्रवाल ने बताया कि इस प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में इनफिनिटी हार्ट इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स व मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली से आए वरिष्ठ चिकित्सक पद्मश्री डॉ. बलबीर सिंह का विशेष सहयोग रहा।