आज भास्कर,भोपाल। महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर उसके स्कूली दोस्त के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि काफी सालो बाद आरोपी की युवती से मुलाकात हुई थी, मिलने-जुलने के दौरान ही उनके बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। इसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने करीब नौ महीने तक उस शारीरिक शोषण किया और फिर युवती से दुरियां बनाते हुए शादी करने से इंकार कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती अशोका गार्डन इलाके में किराए से रहते हुए निजी काम करती है। इसी साल जनवरी महीने में उसकी मुलाकात कई साल पहले स्कूल में साथ पढ़ने वाले आकिफ से हुई थी। स्कूली समय में उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। काफी समय बाद मिलकर दोनो को काफी अच्छा लगा और उनके बीच बातचीत और मिलना-जुलना होने लगा। जल्द ही उनके दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई।
आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देते हुए उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनो आरोपी का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा और उसने युवती से दुरियां बनाते हुए उससे मिलना बदं करते हुए उसका फोन भी उठाना छोड़ दिया। उसके इरादे जान गुस्साई पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की। आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया की आरोपी की धरपकड़ के बाद ही उसके बारे में अधिक जानकारी पता चल सकेगी।