न कचरा फेकें-न जलाएं, पर्यावरण को शुद्ध बनाएं - निगमायुक्त प्रीति यादव - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 25, 2024

न कचरा फेकें-न जलाएं, पर्यावरण को शुद्ध बनाएं - निगमायुक्त प्रीति यादव


  • निगमायुक्त ने सफाई मित्रों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी दिया स्वच्छ वायु के लिए संदेश
  • शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए डुमना नेचर पार्क में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया पौधारोपण

आज भास्कर,जबलपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार नए-नए प्रयास किये जा रहे हैं तथा स्वच्छता तथा स्वच्छ वायु के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य अभियान भी चलाये जा रहे हैं। इसके साथ शहर में पार्को के निर्माण के साथ-साथ फुटपाथ का निर्माण, अद्योसंरचना एवं विकास कार्य आदि कार्य भी कराये जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में डुमना नेचर पार्क के आयोजित कार्यक्रम के दौरान निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा ‘‘न कचरा फेकें-न जलाएॅं, पर्यावरण को शुद्ध बनाएॅ’’ का नारा देकर छात्र-छात्राओं के साथ शहर के आम नागरिकों को भी संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के संबंध में उपायुक्त संभव अयाची एवं स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग क्रमांक 3 के वार्ड क्रमांक 11 गिरिराज किशोर कपूर वार्ड के अंतर्गत गुप्तेशवर मंदिर प्रांगण में वार्ड के सभी सफाई मित्रों, सुपरवाइजर एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में सभी सफाई मित्रों को समझाइए दी गई की अपने-अपने बीट में झाड़ू लगाने के पश्चात कचरे को एकत्रित कर उसे वार्ड की एकत्र करने वाली गाड़ी में ही दें उसे किसी भी परिस्थिति में यहां वहां ना फेंकें जिससे कोई जी.बी.पी. पॉइंट उत्पन्न न हो, उसे किसी भी नाले या नाली में भी न फेकें, साथ ही साथ कचरे का ढेर बनाकर उसे जलाएं नहीं। गतिविधि के दौरान उन्हें स्वच्छ वायु गुणवत्ता के हानिकारक प्रभाव, कचरे को जलाने से वायु गुणवत्ता में होने वाले हानिकारक दुष्परिणाम को भी विस्तृत रूप से समझाया गया। उन्होंने बताया कि अगर हम किसी भी कचरे को नाले या नाली में फेंकते हैं तो बरसात के समय में वही कचरा उस नाले नाली को चौक कर देता है जिससे आम नागरिक को परेशानी होती है इस चीज की भी समझाइए सफाई मित्रों को दी गई। विशेष स्वच्छता अभियान में एस.बी.एम. सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। अभियान के समय एन कैप कंसल्टेंट शितेश पाण्डेय, संभाग क्रमांक 3 की मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुश्री मोनिका तुमराम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, वार्ड सुपरवाइजर, एवं नगर निगम की स्वछता टीम के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इसी क्रम में संभाग क्रमांक 11 ईश्वरदास रोहणी वार्ड क्रमांक 79 के अंतर्गत आने वाले डुमना नेचर पार्क में ब्रिगेडियर भानु खन्ना, सिक्योरिटी इंचार्ज राजन, केन्द्रीय विद्यालय एवं जी.सी.एफ. वन के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जनजागरूकता अभियान में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को शीतकालीन मौसम में कचरे को जलाने से वायु गुणवत्ता में होने वाले हानिकारक दुष्परिणाम को भी विस्तृत रूप से समझाया गया। गतिविधि के दौरान छात्र-छात्राओ, अभिभावकों एवं शिक्षकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध में, अपने घरों व दुकानो के आस-पास कचरा ना फैलाने, कचरा पृथक्कीकरण, होमकम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड में न फेंकने, एवं कचरे को डोर टू डोर गाड़ी में ही डालने, सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस-पास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। अभियान के दौरान संभाग क्रमांक 11 के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संतोष गौर, स्वास्थ्य निरीक्षक शीतल चौधरी, वार्ड सुपरवाइजर, एवं नगर निगम की स्वच्छता टीम के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।