2 दिसम्बर तक ‘‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’’ अभियान में हितग्राहियों को किया जायेगा लाभांवित - निगमायुक्त प्रीति यादव - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 25, 2024

2 दिसम्बर तक ‘‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’’ अभियान में हितग्राहियों को किया जायेगा लाभांवित - निगमायुक्त प्रीति यादव


  • पखवाड़े में पी.एम. स्वनिधि के साथ शासन की 8 और महात्वकांक्षी योजनाओं का दिया जायेगा लाभ
  • हितग्राहियों को 10, 20 और 50 हजार के ऋण स्वीकृति के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, यू.पी.आई. क्रेडिट, डेबिट कार्ड नेटबैंकिंग, डिजिटल लेन-देन की जानकारी देने के साथ-साथ अन्य सुविधाए भी मिलेंगी
  • लक्ष्यों की पूर्ति के लिए समस्त संभागीय अधिकारियों को निगमायुक्त के निर्देश
  • श्रम योगी मानधन योजना के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण कराने निगमायुक्त ने सभी संबंधितों को बैठक में दिये निर्देश

आज भास्कर,जबलपुर। ‘‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी’’ पखवाड़े अभियान के अंतर्गत शासन की सभी प्रचलित योजनाओं से हितग्राहियों को विशेष अभियान चलाकर 2 दिसम्बर तक लाभांवित किये जायेगें। इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े की समीक्षा के दौरान जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन की जितनी भी हितग्राहीमूलक महात्वकांक्षी योजनाएॅं है उन सभी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को देने तथा उन्हें लाभांवित करने के विशेष लक्ष्य दिये और निर्देश प्रदान किये।

योजना के संबंध में उपायुक्त श्रीमती अंकिता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत् पथ विक्रेताओं का आत्मनिर्भर बनाने, सोशल इकनॉमिक प्रोफाइलिंग करके हितग्राहियों एवं परिवार के सदस्यों को शासन की 8 महात्वकांक्षी योजनाओं के आवेदनों में कार्यवाही करने एवं डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महात्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि बैंकों के द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के तहत् लंबित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त के ऋण आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऋण आवंटित किया जायेगा, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा उदेने के लिए पथ विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान के माध्यमों जैसे यू.पी.आई. क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग से जोड़ना एवं डिजिटल लेन-देन के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत शेष हितग्राहियों का सोशल इकनोमिक प्रोफाइलिंग का कार्य भी किया जायेगा। 


प्रोफाइलिंग कार्य के उपरांत 5 विभाग प्रमुखों की अग्रणी बैंक प्रबंधक, श्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी के द्वारा 8 प्रमुख योजनाओं जैसे की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अंतर्गत के बीओसीडब्लू, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एक देश एक राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से लाभांवित करने का कार्य किया जायेगा।
 

उन्होंने बताया कि निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने शासन द्वारा स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़े अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु समस्त संभागीय अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ण करने, श्रम योगी मानधन योजना के लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही करने प्रत्येक संभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत 2 दिसम्बर 24 के पूर्व एक कैंप लगाने, नोवेश इंडिया की टीम तथा सी.एस.सी. सेन्टर की टीम, संबंधित योजना के लिए कार्य करेगें, समस्त संभागीय अधिकारी कैम्प आयोजन हेतु पृथक से दिनांक एवं स्थान को सिटी मिशन मैनेजर डे-एनयूएलएम को उपलब्ध करायेगें, भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्ड में पंजीयन हेतु लंबित हितग्राहियों की संख्या एवं जानकारी उपलब्ध करा दिये गए है, जिनका पंजीयन कराना सुनिश्चित करेगें। बैठक में संभागीय अधिकारी 2 को अनुपस्थित होने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निगमायुक्त ने निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सामुदायिक संगठक मुकेश कुमार तिवारी संभाग क्रमांक 9 को बिना अनुमति के अवकाश पर होने के कारण नो वर्क नो पे के अनुसार वेतन कटौती करने के निर्देश दिये। संभागीय अधिकारी संभाग 13 द्वारा अवगत कराया गया है कि पी.एम. स्वनिधि योजनांतर्गत प्राईवेट बैंक शाखा द्वारा प्रकरणों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसके संबंध में निगमायुक्त द्वारा लीड बैंक प्रबंधक को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये हैं। 


उन्होंने स्वनिधि से समृद्धि योजनांतर्गत समस्त सिटी लेवल नोडल ऑफिसर्स को स्कीम लिंकेज हेतु अंबित प्रकरणों पर कार्यवाही पूर्ण करने निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, उपायुक्त एवं परियोजना अधिकारी डे-एनयूएलएम श्रीमती अंकिता जैन, लीड बैंक प्रबंधक, सिटी लेवल नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, अर्बन हैल्थ ऑफिसर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, नगर निगम के समस्त संभागीय अधिकारी, सिटी मिशन मैनेजर डे-एनयूएलएम, योजना लिपिक एवं सामुदायिक संगठन आदि उपस्थित रहे।