रानीताल स्टेडियम में टेनिस के सितारों का जलवा
आज भास्कर, जबलपुर। रानीताल स्टेडियम में कोच मनीष राव और उमाशंकर सोनकर के नेतृत्व में जबलपुन टेनिस लीग द्वारा टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें जबलपुर शहर के बालक-बालिकाओं ने बढ़-चड़कर हिस्सा लिया शुभम शुक्ला, आरब अहिजा, रिहान, अनंत रिछारियों, अनग अग्रवाल, दिव्यांश धरवानी, अर्जुन धर्म अधिकारी, अधिश रावत, मयूकी, अधबिका जैन, प्रम्धा जैन, आर. प्रियंका, एम. निधि, अनिशा आदि बच्चो ने प्रतियोगिता में शामिल हुये।