मां नर्मदा के तट पर हुए धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया - Aajbhaskar

खबरे

Monday, November 18, 2024

मां नर्मदा के तट पर हुए धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाया



आज भास्कर,जबलपुर। पूर्णिमा के अवसर गौरीघाट के नर्मदा तट स्थित सिद्ध घाट पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। रामायण पाठ के बाद शिव जी का अभिषेक और हवन किया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे में लोगो को बैठाकर प्रसाद खिलाया गया। भंडारे में प्रसाद पाने वाले नर्मदा भक्तों ने आयोजक एडवोकेट मनीषा शर्मा को दिल से साधुवाद देते हुए मां नर्मदा से उनके परिवार को सदा खुश और स्वस्थ रखने की प्राथना की। पूजन पाठ पंडित छबिलाल ने कराया। इस अवसर पर मनीषा शर्मा ने बताया कि मां नर्मदा के तट पर उनके द्वारा इस तरह के धार्मिक आयोजन किए जाते है। इस अवसर पर प्रयागलाल शर्मा, डॉ जितेंद्र शर्मा, राहुल सक्सेना, आशीष शर्मा ,नंदनी, नैवेद्य, सौरभ निगम सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।