MP News: कांग्रेस में अब जिला और ब्लाक स्तर पर सर्जरी की सूची जल्द - Aajbhaskar

खबरे

Tuesday, November 19, 2024

MP News: कांग्रेस में अब जिला और ब्लाक स्तर पर सर्जरी की सूची जल्द


भोपाल । महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कांग्रेस के नेताओं को अब संगठन मजबूत करने के लिए कहा गया है। प्रदेश में नईकार्यकारिणी के आने के बाद अब जिला और ब्लाक स्तर पर सर्जरी की कवायद शुरू की जाएगी। इसी सप्ताह भोपाल में होने वाली बैठक में जिलाध्यक्षों को भी भोपाल बुलाया गया है, ताकि संगठन को लेकर चर्चा की जा सके। कहा जा रहा है कि जल्द ही इन पदों पर नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक भोपाल में

21 और 22 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक भोपाल में बुलाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ-साथ भंवर जितेन्द्रसिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद ही जिला अध्यक्षों और विभिन्न विभागों की सर्जरी किए जाने का तय किया गया था, लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी में ही बवाल मच गया और जीतू पटवारी पर आरोप लगने लगे कि उन्होंने कार्यकारिणी में वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा। इसको लेकर 8 पदाधिकारियों ने काम नहीं करने को लेकर जीतू पटवारी को पत्र भी लिख दिया। इसी से सबक लेकर पटवारी ने जिलाध्यक्षों की सूची रोक दी। भोपाल में होने वाली बैठक के दूसरे दिन पटवारी ने जिलाध्यक्षों को भी भोपाल बुलाया है और संगठन की जानकारी मांगी है। ब्लाक स्तर पर भी फेरबदल किए जाना है। संभवत: पहले ब्लाक और उसके बाद जिलाध्यक्षों की सूची जारी किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को भी बाहर कर उनके स्थान पर नए चेहरों को लाने की तैयारी है।